◆ शव को कब्जे लेकर जांच में जुटी पुलिस


बसखारी अम्बेडकर नगर, 2 जनवरी। दो दिन पूर्व लापता वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में तैरता हुआ पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निषाद बस्ती निवासी लौटन निषाद स्वर्गीय पुदई निषाद उम्र लगभग 80 वर्ष बीते शनिवार को घर से गायब हो गए थे। जिनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित मंदिर के निकट एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता हुआ पाया गया। दो दिन से लापता वृद्ध का शव तालाब में तैरता हुआ पाए जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही शव मिलने की खबर सुनकर मृतक के परिजन, स्थानीय लोगों की भीड़ व बसखारी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मृतक के शव को स्थानीय लोगों की मदद से बसखारी पुलिस ने तालाब से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस विषय में जब थाना प्रभारी अश्विनी मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की रिर्पोट एक दिन पूर्व दर्ज की गई थी, मामले की जांच की जा रही है।