अम्बेडकर नगर, 12 जनवरी। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जैतपुर रामनगर नरसिंहपुर निवासी रक्षा राम पुत्र वीपत के छप्पर नुमा मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित ने बताया कि रात करीब सवा ग्यारह बजे छप्पर से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। हल्ला गुहार से ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक घर के सभी जरूरी सामान, कपड़े अनाज व दैनिक रोजमर्रा की तमाम जरूरी समान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित ने बताया के छप्पर में एक बल्ब उजाले के लिए लगाया गया था उसी जगह से आग ने विकराल रूप धारण किया और सारा आशियाना जलाकर राख कर दिया। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।