जलालपुर, अंबेडकर नगर, 4 जनवरी। प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने कूट रचित करने के मामले में शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मामला भियांव ब्लॉक के कटका थाना क्षेत्र के जनता ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज चकिया की है। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह ने पुलिस को दिये शिकायत पत्र में कहा कि केदारनाथ सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह जो जनता ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज चकिया में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य हैं, जिन्होंने विद्यालय के पूर्व सहायक अध्यापक हरिराम सिंह जो बीते 31 मार्च 2016 को सेवानिवृत्त हो गये थे, उनकी झूठी सेवानिवृत्त 31 मार्च 2021 दर्शाते हुए तथा झूठे पेंशन इत्यादि एवं विधि विरुद्ध जाकर रिक्त पद का अधियाचन प्रपत्र तथा कूट रचित सेवा पंजिका निर्मित कर जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष दिनांक 19 सितंबर 2020 को प्रेषित किया। केदार सिंह द्वारा अपने पत्र के साथ पेंशन ,जीपीएफ आवेदन पत्र पर प्रबंधक की मोहर की प्रतिकृति एवं हस्ताक्षर बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर को प्रेषित करके केदार सिंह ने विधि एवं अधिकार विहीन अधियाचन सेवानिवृत्त अध्यापक हरिराम सिंह का शिक्षण कार्य बढ़ाने तथा हस्ताक्षर बनाने एवं मुहर लगाने तथा कूट रचित सेवा पत्रिका बनाकर नियम विरुद्ध कार्य किया है जिनके खिलाफ कार्रवाई की मांग किया था। कटका पुलिस ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य केदार सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।