अंबेडकर नगर, 12 नवम्बर । युवान फाउंडेशन द्वारा बीते दिनों सम्पन्न हुए राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपद स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आदर्श जनता इंटर कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य राम तीर्थ विश्वकर्मा के नेतृत्व एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक निरंजन लाल के दिशा निर्देशन तथा युवान फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के संयोजन में उत्कृष्ट परियोजना प्रस्तुत करने वाले बाल वैज्ञानिकों आंचल विश्वकर्मा, साक्षी श्रीवास्तव, नीर फात्मा महरोज अन्जुम के साथ कार्यक्रम के सहयोगी शिक्षकों, बच्चों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रमाण-पत्र, मेडल, डायरी, पेन व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग-भारत सरकार के दिशानिर्देशन में राज्य समन्वयक संस्था (पूर्वी उत्तर प्रदेश) के संयोजन में प्रत्येक जनपदों में आयोजित की जाती है। इस योजना का मूल उद्देश्य स्थानीय स्तर पर जमीनी समस्या को जानना व बच्चों द्वारा सुझाए गए निराकरण के प्रयासों को प्रोत्साहन देना होता है। योजना अन्तर्गत हर दो वर्षों के लिए एक मुख्य विषय निर्धारित होता है। योजना के अन्तर्गत दो स्तर बनाए जाते हैं 10 वर्ष से 14 वर्ष तक जूनियर समूह व 14 वर्ष से 17 वर्ष तक सीनियर समूह बनाया जाता है जिसके अंतर्गत बच्चे 2-3 महीनों तक काम करते हैं और अंत में अपना विचार रखते हैं।इस अवसर पर डॉ0 राम कुमार वर्मा, प्रधानाचार्या अनीता शास्त्री, ओमप्रकाश शर्मा, रबुशा कुलशुम, जेबा नाज, वर्षा गुप्ता व अनूप आदि उपस्थित रहे।